हमने अपने वृक्षारोपण अभियान में पारदर्शिता लाने, वृक्षों के स्पष्ट मूल्यांकन के साथ-साथ इस अभियान को देशव्यापी बनाने के लिए My Tree नाम से एक ऐप जारी किया है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस ऐप के जरिए हम भारत के हर युवा बेरोजगार, मजदूर और किसान को एक निश्चित आय देने जा रहे हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार ने एक पेड़ की कीमत 70 रुपये तय की है। केंद्र और राज्य सरकारें हर साल पेड़ लगाने के नाम पर हजारों करोड़ खर्च कर देती हैं, इसतरह योजनाओं और कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने से पहले हमारा सिस्टम बजट का 75 फीसदी हिस्सा खा जाता है। ऐसे में जो पौधे रोपे जाते हैं, उनमें से अधिकांश कागजों में ही पूरे हो जाते हैं और लगे हुए पेड़ों की स्थिति यह है कि यह न तो दीर्घआयु होता है और न ही फलदायी होता है, हैरानी की बात यह है कि यह सिलसिला हर साल चलता रहता है, जिसे अब बदलने की जरूरत है।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि भारत महापरिवार पार्टी इस समस्या का संपूर्ण समाधान लेकर आ चुकी है। हमने पेड़ लगाने और केयरटेकर को सीधा लाभ देने की प्रणाली को विकसित किया है। जैसा कि मैंने कहा, हमने My Tree नाम से एक ऐप जारी किया है, इस ऐप में कोई भी व्यक्ति खासकर युवा बेरोजगार, मजदूर और किसान आसानी से रजिस्ट्रेशन करके अपना एक खाता खोल सकता है ।
इस ऐप के माध्यम से आप स्वयं द्वारा लगाए गए हर पेड़ का विवरण लोकेशन फोटो के साथ अपने खाते में आसानी से जोड़ सकते हैं, इस प्रकार आपके द्वारा लगाए गए प्रत्येक पेड़ का मूल्य आपके खाते में जुड़ जाएगा। मान लीजिए कि आप पर्यावरण अभियान चलाते हैं, जो जून से सितंबर और अक्टूबर तक चलता है, यदि आप इस महीने में 100 पेड़ लगाते हैं वैसे पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने में सक्षम व्यक्ति साल भर लगा सकते हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर आप 100 पेड़ लगाते हैं, तो आप 100×70 = 7000 रुपए कमा पाएंगे।
शर्त केवल यह है कि पेड़ फलदायी होने चाहिए जैसा कि हमारी ऐप सूची में दिया गया है। जितने पेड़ लगा सकते हो, उतने पेड़ लगाए, जितने पेड़ों की देखभाल आप कर सकें । क्योंकि ऐप के जरिए हर महीने पेड़ों की स्थिति अपडेट करना अनिवार्य है, नहीं तो आपका खाता बंद भी किया जा सकता है।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम पेड़ की कीमत के साथ हर महीने पेड़ की स्थिति को अपडेट करने पर 10 रुपये प्रति पेड़ देंगे, साथ ही लोगों को जोड़ने के लिए 5 रुपये रेफरल भी देंगे। इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने 100 पौधे लगाए हैं, तो हमारी सरकार आने पर उसे 5 साल तक 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। याद रखिए ये पैसा तभी दिया जाएगा, जब हमारी सरकार आएगी और आपको बेहतर काम के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
हमारा उद्देश्य वृक्षारोपण और उसकी देखभाल करने वालों को सीधा लाभ पहुंचाना है। इस व्यवस्था के आ जाने से इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा सकेंगे और पेड़ के आंकड़े स्पष्ट होंगे जिनका हम शीघ्र मूल्यांकन कर सकेंगे।
आज मैं उन सभी लोगों से जो पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने में रुचि रखते हैं, इस मिशन को आगे बढ़ाने की अपील करता हूं। वे आज ही गूगल प्ले स्टोर से हमारा “माई ट्री” ऐप डाउनलोड करें, अपना पंजीकरण करें और हमारे अभियान का हिस्सा बने । साथ ही मैं उन सभी लोगों से अपील करना चाहता हूँ , जिनके पास पेड़ लगाने की जगह नहीं है और वे पेड़ लगाना चाहते हैं। वे इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आर्थिक सहयोग देकर पेड़ों का नामकरण करा सकते हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि कम से कम एक पेड़ के लिए सहयोग जरूर करें, तभी हम एक समृद्ध और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।
